महेश्वर: मंडलेश्वर में कमिश्नर कलेक्टर ने माँ नर्मदा का पूजन किया
मंडलेश्वर / इंदौर कमिश्नर डॉ सुदाम खाडे बुधवार शाम कलेक्टर श्रीमती भव्या मित्तल के साथ मंडलेश्वर राम घाट पहुंचे और मां नर्मदा का पूजन अभिषेक कर मां को चुनर ओढ़ाई ।मंडलेश्वर पहुंचने पर स्थानीय रेस्ट हाउस पर कमिश्नर का स्वागत नगर परिषद अध्यक्ष विश्वदीप मोयदे ने अंगवस्त्र भेंटकर किया ।