कवर्धा: जिले के 275 ग्रामों के विकास विजन को ग्राम सभाओं में मिली मंजूरी, राज्य नोडल अधिकारी ने किया दौरा
भारत सरकार के "आदि कर्मयोगी अभियान" के तहत कबीरधाम जिले के 275 ग्रामों का विकास विजन 2030 विशेष ग्राम सभाओं में पारित किया गया। गांधी-शास्त्री जयंती के अवसर पर जिले के ग्राम तितरी, बरेन्डा और खारा पंचायतों में आयोजित सभाओं में राज्य नोडल अधिकारी एम. राज मुरूगन ने ग्रामीणों से जमीन पर बैठकर सीधा संवाद किया।राज्य नोडल अधिकारी ने ग्रामवासियों ने स्वास्थ्य, शिक