राजातालाब: राजातालाब तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं
वाराणसी के राजातालाब तहसील परिसर में सोमवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। सोमवार सुबह 10 बजे से ही तहसील परिसर मे फरियादियों की भीड़ लगी रही । इस दौरान कुल185 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें अधिकांश शिकायतें ज़मीन विवाद, रास्तों पर अवैध कब्जे, आपूर्ति और बिजली सहित अन्य विभागों से संबंधित थीं।