मॉडल टाऊन: वज़ीरपुर: विधायक पूनम भारद्वाज ने जनसभा में विकास का भरोसा दिलाया, ‘कमल’ को समर्थन देने की अपील की
वज़ीरपुर में विकास का भरोसा, ‘कमल’ को समर्थन की अपील — विधायक पूनम भारद्वाज की जनसभा में बड़ी घोषणाएँ वज़ीरपुर विधानसभा की विधायक पूनम भारद्वाज ने मुख्यमंत्री रेखा दीदी के साथ वज़ीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया में जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि "सेवा बस्ती के लोगों ने हमेशा मेरा दिल जीता है, और इसी प्यार व विश्वास से हम चुनाव भी जीतेंगे।" विधायक न