नूह: पापड़ा गांव के समीप बदमाश ने नकली कड़ा देकर ऑटो चालक का मोबाइल लूटा
पापड़ा गांव के समीप रविवार को ऑटो चालक का मोबाइल लूटकर बाइक सवार फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई मौके पर पहुंची आरोपी की पहचान करने के लिए आस पास लगे सीसीटीवी फूटेज खंगालने में जुटी हुई है। मोमिन पुत्र इरशाद निवासी मुंढेता ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने मोटर लाने के लिए ऑटो किराए पर लिया था। जब हम लोग गंगवानी से पापड़ा गांव के समीप पहुंचे तभी उस