इटावा: रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस ने अन्य लोगों के सहयोग से तीन परिवारों को बिखरने से बचाया
Etawah, Etawah | Nov 9, 2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चलाए जा रहे “परिवार परामर्श केंद्र / नई किरण — टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल” कार्यक्रम के तहत, इटावा पुलिस ने आज 3 परिवारों को बिखरने से बचाने में सफलता हासिल की।महिला थाना प्रभारी निर्मल सिंह, काउंसलर ममता यादव ममता तिवारी आदि लोगों के सहयोग से रविवार दोपहर 3 बजे तीन परिवारों में कराया समझौता