पूंगल: नाडा स्थित खेत में कृषि कार्य के दौरान काटा सांप, उपचार के दौरान हुई मौत
Poogal, Bikaner | Oct 12, 2025 पूगल थानाक्षेत्र के नाडा गांव की रोही स्थित खेत में कृषि कार्य के दौरान सर्पदंश से किसान की मौत हो गई। मृतक के भाई ने मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि विक्रम सिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत ने रिपोर्ट दी है कि उसका बड़ा भाई राजू सिंह खेत में काम कर रहा था। उस दौरान सांप ने काट लिया और उनकी मौत हो गई।