मारवाड़ जंक्शन: मारवाड़ जंक्शन के हेमलियावास खुर्द गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान के साथ हुई मारपीट, मामला दर्ज
हेमलीयावास खुर्द गांव में खेत में खड़ी फसल की रखवाली कर रहे हेमलीयावास कला गांव के निवासी किसान राजूराम के साथ हेमलियावास खुर्द के तेजाराम नामक युवक द्वारा जबरन खेत में मवेशी डालकर उसके साथ मारपीट करने पर फसल को नुकसान पहुंचाने पर पीड़ित किसान ने मामला दर्ज करवाया, पुलिस उक्त मामले को लेकर अनुसंधान एवं जांच में जुटी है।