बरवाडीह: चुंगरू में 'आपकी योजना आपकी सरकार' कार्यक्रम में मईया सम्मान योजना के 219 नए आवेदन आए
बड़वाडीह प्रखंड के चुंगरू पंचायत में आयोजित आपकी योजना आपकी सरकार सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान मईया सम्मान योजना के कुल 219 नए आवेदन प्राप्त किए गए शुक्रवार की शाम 5:00 बजे तक। आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से चुगुरू पंचायत के मुखिया बलदपरहिया सहित बरवाडीह प्रखंड के पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे जिन्होंने शिविर में आए लाभों को चेक सहित परिसंपत्ति दी