*भागवत कथा में उपद्रवियों ने की तोड़फोड़ मुकदमा दर्ज* आपको बताते बताते चले आज दिन बुधवार दोपहर समय करीब 2 बजे ताखा क्षेत्र ऊसराहार के अंतर्गत ग्राम भौराजपुर में हो रही भागवत कथा में रात्रि के दौरान जिस समय महिलाएं कीर्तन कर रही थी उसी समय कुछ उपद्रवियों ने आकर की तोड़फोड़ पुलिस ने किया गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज।