सिरसागंज: थाना नगला खंगर पर पुलिस टीम ने आयुध अधिनियम के अभियोगों से संबंधित माल का नियमानुसार किया विनष्टीकरण
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के निर्देशन में थानों पर पंजीकृत विभिन्न अभियोगों से सम्बन्धित माल मुकदमातों के निस्तारण/विनष्टीकरण हेतु अभियान जा रहा है। जिसके अंतर्गत थाना नगला खंगर पुलिस टीम द्वारा थाना नगला खंगर पर पंजीकृत आयुध अधिनियम से सम्बन्धित कुल 99 माल का नियमानुसार विनिष्टिकरण किया गया। इस दौरान एसडीएम, सीओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।