गिर्वा: सवीना में UDA की कार्रवाई पर रुकी बुलडोज़र की रफ्तार, विधायक फूल सिंह मीणा ने दिया राहत का भरोसा
Girwa, Udaipur | Nov 7, 2025 उदयपुर के सवीना क्षेत्र में UDA द्वारा मकान ध्वस्त किए जाने के बाद क्षेत्र में हंगामे की स्थिति बनी। सूचना पर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा मौके पर पहुंचे और प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया कि फिलहाल UDA यहां किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं करेगा। लोगों ने राहत की सांस ली।