रुद्रप्रयाग: मयाली में आदमखोर गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, आक्रोशित लोगों ने मयाली में स्टेट हाईवे किया जाम
जखोली के मयाली में आदमखोर गुलदार ने बीते रोज महिला को निवाला बनाया था। आज बुधवार को करीब 12 बजे आक्रोशित लोगों ने मयाली में स्टेट हाईवे जाम किया हुआ है । वही ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा कि जखोली की जनता सुबह शाम डर के साये में है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग जनता को गुमराह कर रहा हैं।