लोहंडीगुडा: ग्राम पंचायत धुरागांव में आजीविका सेवा केंद्र का उद्घाटन, मुख्य अतिथि चित्रकोट विधायक विनायक गोयल रहे शामिल
लोहण्डीगुड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत धुरागांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्थापित आजीविका सेवा केंद्र का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने फीता काटकर सेवा केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर लक्ष्यद्वीप महिला क्लस्टर संगठन बड़ाजी एवं उसरीबेड़ा की सहभागिता रही।