गोहद: महावीर भगवान के निर्वाण उत्सव पर गोहद के बड़ा बाजार जैन मंदिर में हुई महा आरती
Gohad, Bhind | Oct 21, 2025 महावीर भगवान के निर्माण उत्सव के अवसर पर मंगलवार को लगभग 8:00 बजे जैन मंदिर में संगीत में भगवान की भक्ति की गई एवं 1008 दीपों से भगवान की आरती की गई इस दौरान महा आरती में शामिल लोगों ने दीपावली का त्योहार मनाया।