मानपुर: मानपुर नगर के पत्तिहाई टोला से 20 वर्षीय लड़की लापता, परिजनों ने मानपुर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई
Manpur, Umaria | Oct 6, 2025 नगर के पत्तिहाई टोला से एक 20 वर्षीय लड़की के लापता होने का मामला सामने आया है।लड़की के लापता होने पर परिजनो ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया और रिश्तेदारो के माध्यम से पतासाजी का प्रयास किया गया लेकिन उसका कहीं भी कोई पता नहीं चला।जिसके बाद मामले की सूचना थाना मानपुर मे दी गई जहां पुलिस ने मामले मे लड़की की गुमशुदगी गुमइंसान क्र.65/25 दर्ज कर जांच कर रही है।