मुरैना: अंबाह बायपास रोड: इफको सोसायटी में किसानों को खाद नहीं मिली, कार्यालय बंद कर भागे कर्मचारी, वीडियो वायरल
Morena, Morena | Oct 7, 2025 अंबाह बाईपास पर स्थित इफको सोसायटी पर किसान खाद के लिए लगातार चक्कर लगा रहा है। लेकिन उसको खाद नसीब नहीं हो पा रहा है मुरैना नवागत कलेक्टर का आदेश है कि कोई भी अधिकारी कर्मचारी समय से पूर्व कार्यालय बंद नहीं करेगा, लेकिन इफको सोसायटी पर कर्मचारी समय से पहले ही ताला डालकर जा रहे थे ,जिसका किसानों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।