रानीगंज: जगनीपुर बाग के पास जानलेवा हमले में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व डंडे के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
थाना प्रभारी फतनपुर राजेन्द्र त्रिपाठी के नेत्तृत्व में उ0नि0 प्रभांशु कुमार राय द्वारा देखभाल क्षेत्र/ तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, चेकिंग के दौरान, मुखबिर की सूचना पर जानलेवा हमला मारपीट गाली गलौज धमकी से संबंधित आनन्द पाण्डेय वा शिवकुमार दूबे उर्फ लल्लू निवासी जगनीपुर को घटना में प्रयुक्त 01 कुल्हाड़ी, 01लाठी,01 लकड़ी का डंडा के साथ पकड़ लिया।