नईसराय: नई सराय थाना क्षेत्र के अखाई घाट गांव से ₹3 लाख की भैंसें चोरी, पुलिस ने दर्ज की शिकायत
मंगलवार की दोपहर 11 बजे नई सराय थाना क्षेत्र के अखाई घाट गांव में तीन लाख रुपए कीमत की तीन भैंस चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अखाई घाट निवासी हरिराम पुत्र तेजाराम जाति पाल ने बताया कि, मंगलवार तड़के लगभग चार बजे उनकी बहु भैंसों को चारा डालने गई थी। लेकिन तीन भैंस और एक पड़िया मौके पर नहीं मिली।