हमीरपुर: राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार और विधायक आशीष शर्मा ने उठाई खाली पानी, जूस की बोतलें, दिया स्वच्छता का संदेश
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में नाल्टी में आयोजित कार्यक्रम के समापन होने के बाद पंडाल में पड़े हुए कूड़ा करकट के अलावा पानी की खाली बोतलों की साफ सफाई की। दोपहर ढाई बजे जैसे ही कार्यक्रम संपन्न हुआ तो वहां पर मौजूद राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार और विधायक आशीष शर्मा ने पंडाल के अंदर खाली पड़ी जूस व पानी की बोतलों को उठाया।