फूलपुर: फूलपुर के पिपरहवा घाट पर 51 फुट लंबी सीढ़ी के निर्माण का शिलान्यास, MLC रामसूरत राजभर ने किया भूमि पूजन
आजमगढ़ जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के कुंवर नदी के पिपरहवा घाट पर 51 फुट लंबा सीढ़ी निर्माण कार्य बाबा परमहंस न्यास के द्वारा कराया जायेगा और जिसका आज मंगलवार को दोपहर तीन बजे भूमिपूजन कार्यक्रम किया गया है और वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य रामसूरत राजभर के द्वारा भूमि पूजन कर नारियल फोड़ कर विधि विधान से शिलान्यास कार्यक्रम किया गया है ।