होडल: गढ़ी पट्टी में पशुओं में फैली मुंह-खुर की बीमारी, पशुपालन विभाग बेखबर, निजी डॉक्टरों से इलाज करा रहे पशुपालक
Hodal, Palwal | Nov 4, 2025 होटल के गढ़ी पट्टी में पशुओं में फैल रही मुंह खुर्द की बीमारी. जिससे पशुपालक परेशान हो रहे हैँ उन्हें मजबूरन प्राइवेट डॉक्टरों से पशुओं का इलाज कराना पड़ रहा है. वहीं पशुपालन विभाग इस मामले से बेखबर बताया जा रहा है. गाँव के लोगों का कहना है कि उनके पशुओं का इलाज सरकारी डॉक्टरों द्वारा किया जाये. उन्होंने निजी खर्चे पर इलाज कराना पड़ रहा है यह बीमारी बढ़ सकती है