अनूपगढ़ से जाने वाले नेशनल हाईवे नंबर 911 पर गांव 5के के पास गुने से भरी हुई ओवरलोडेड ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। आज सोमवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार गुने से भरा हुआ ट्रैक्टर ट्राली अनूपगढ़ से घडसाना की ओर जा रहा था। जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली गांव 5के के पास पहुंचे उसी दौरान ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नही हुआ।