शिवपुरी नगर: होटलों और ढाबों पर खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, घरेलू गैस सिलेंडर जब्त
कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने शिवपुरी नगर के विभिन्न होटलों और ढाबों पर छापामार कार्रवाई करते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किए। आज बुधवार को जिला आपूर्ति अधिकारी तुलेश्वर कुर्रे एवं सहायक आपूर्ति अधिकारी जसराम जाटव के संयुक्त दल द्वारा की गई जांच में कई प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेण्डरों जप्त किए।