गैरसैण: गैरसैण तहसील दिवस में ग्रामीणों ने दर्ज की 175 शिकायतें, जिलाधिकारी ने निस्तारण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में मंगलवार 12 बजे गैरसैण विकासखंड सभागार में तहसील दिवस का आयोजन जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा।