बेगूसराय: जिले में 6 नवंबर को विधानसभा चुनाव, विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित
जिले में 6 नवंबर को विधानसभा का चुनाव संपन्न किया जाएगा. इसके लिए लगातार विभिन्न क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इस बात की जानकारी जनसंपर्क विभाग द्वारा शनिवार की शाम 5:00 बजे मिली. इस संबंध में बताया गया कि जिले में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो, इसको लेकर जीविका दीदी के द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.