हज़ारीबाग: अहमद अंसारी ने परिवार सहित हिंदू धर्म अपनाया, रामचंद्र भुइयाँ बने
मध्यगोपाली निवासी अहमद अंसारी ने रविवार को एग्यारह बजे अपने पूरे परिवार सहित इस्लाम धर्म त्यागकर स्वेच्छा से हिंदू धर्म अपना लिया। वैदिक विधि-विधान के साथ आयोजित इस “घर वापसी” समारोह में अहमद अंसारी को अब “रामचंद्र भुइयाँ” नाम से हिंदू समाज में विधिवत सम्मिलित किया गया।