पटियाली: थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम भट्टूपुरा में मकान के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में हुई मारपीट, दंपति घायल
थाना सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम भट्टूपुरा में मकान के बंटवारे को लेकर सगे भाइयों में मारपीट हो गई। मारपीट में छोटे भाई और उसकी पत्नी के गंभीर चोट आई हैं। पीड़ित नरेंद्र कुमार पुत्र रामदुलारे ने अपनी पत्नी के साथ थाने पहुंचकर अपने बड़े भाई नेत्रपाल, राजपाल और नाहर सिंह पुत्रगण रामदुलारे व भतीजा रवि पुत्र नेत्रपाल के विरुद्ध मारपीट की तहरीर दी है।