देवसर: हिंडालको महान में दुर्गा पूजन व रामलीला मंचन से सजी नवरात्रि
नवरात्रि के छठवें दिन हिंडालको महान परिसर श्रद्धा और भक्ति से सराबोर रहा। सुबह से ही जय माता दी के उद्घोष गूंजे और माँ दुर्गा की विधि-विधान से पूजा कर मूर्ति स्थापित की गई। पंडाल में स्थापित माँ दुर्गा की प्रतिमा का भव्य श्रृंगार हुआ, महिलाओं ने कलश पूजन किया और युवतियों ने भजनों से वातावरण को भक्तिमय बनाया।