मुहम्मदाबाद: गाजीपुर में पुलिस मुठभेड़ में शातिर गौ-तस्कर घायल, बोलेरो मैक्सी ट्रक से बरामद हुए चार गोवंश
गाजीपुर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत भांवरकोल थाना पुलिस ने एक शातिर गौ-तस्कर को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से एक अवैध देशी तमंचा .315 बोर, एक खोखा कारतूस,एक जिंदा कारतूस तथा एक बोलेरो मैक्सी ट्रक बरामद किया गया। ट्रक में चार जीवित गोवंश एक गाय और तीन बछड़े क्रूरता पूर्वक ले जा रहे थे।