शाढ़ौरा: प्रजापति समाज शाढ़ौरा ने भाजपा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष सुधीर सिंह रधुंवशी का किया स्वागत
भाजपा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष सुधीर सिंह रधुंवशी का शनिवार सुबह 11 बजे भारतीय प्रजापति हीरोज आर्गेनाइजेशन जिला अशोकनगर इकाई शाढ़ौरा की ओर स्वागत समारोह आयोजित कर बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी इस अवसर पर समाज की ओर से भगवान राम की तस्वीर भेंटकर उज्जवल भविष्य की कामना की गई है