घाटमपुर: चतुरीखेड़ा गांव में वाहन लेकर आए चोरों ने ताला काटकर घर से 6 बकरों की चोरी की
भीतरगांव के चतुरीखेड़ा गांव के पशुपालक सुखराम पाल ने बताया कि बकरे और बकरियों को घर के अंदर कमरे में बंद कर देते हैं।वाहन लेकर आए चोर दरवाजे का ताला काटकर छह बकरों को लादकर ले गए।थाना पहुंचे सुखराम की तहरीर के आधार पर साढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है।थाना प्रभारी ने शुक्रवार शाम 6बजे बताया प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।आवश्यक कार्रवाई की जा रही है