मऊगंज: मऊगंज में आंदोलन की जीत, प्रदर्शनकारी उप जेल से रिहा, काफिले के साथ धरना स्थल पहुंचे, प्रशासन ने निज सचिव को हटाया
मऊगंज उप जेल से आज शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे सभी 8 प्रदर्शनकारियों की रिहाई के बाद उत्साह का माहौल देखने को मिला। जेल से बाहर आते ही समर्थकों ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया और काफिले के साथ उन्हें कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने चल रहे धरना स्थल तक लाया गया, जहां आंदोलन को औपचारिक रूप से समाप्त किया गया।