अटरू: अटरू में जिलास्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ
Atru, Baran | Sep 22, 2025 जिला स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता का समारोहपूर्वक हुआ शुभारंभ अटरू-शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा 69 वीं जिला स्तरीय सेपक टकरा प्रतियोगिता को अयोजित करवाने का भार राजकीय उच्च माध्यमिकविद्यालय रतनपुरा अटरू को दिया गया था जिसका शुभारंभ आज दिनांक 22 सितंबर को शिवम सर्वोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय अटरू में किया गया।शारीरिक शिक्षक राजेंद्र शर्मा ने विशेष सहयोग किया।