कोटद्वार: कोटद्वार तहसील में उपजिलाधिकारी के स्थानांतरण को लेकर अधिवक्ताओं का धरना जारी रहा
कोटद्वार सुखरों देवी मंदिर की संपत्ति सील किए जाने के विरोध में अधिवक्ताओं का धरना बुधवार शाम 5 बजे तक तीसरे दिन भी जारी रहा। अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी का स्थानांतरण नहीं होने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद जोशी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने धरना दिया। कहा कि उपजिलाधिकारी ने एक पक्षीय कार्रवाई की है।