सौसर: खैरीपंथावली के पास ऑरेंज सिटी पर कलेक्टर का एक्शन, बिना अनुमति के लगे बोर्ड-झंडे हटाए, पंचायत करेगी जांच
खैरीपंथावली के पास ऑरेंज सिटी पर कलेक्टर का एक्शनः बिना अनुमति लगे बोर्ड-झंडे हटाए; शिकायत के बाद अब पंचायत करेगी जांच मोहगांव रोड पर खैरीपंथावली के पास बन रहे ऑरेंज सिटी लेआउट पर आज शुक्रवार दोपहर 3 बजे कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ के निर्देश पर बड़ी कार्रवाई की गई।शिकायत मिलने के बाद प्रशासनिक टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से लेआउट के बोर्ड, होर्डिंग और