नारनौल: जीएसटी कम होने से सभी वर्गों को मिलेगी राहत: भाजपा जिलाध्यक्ष यतेंद्र यादव
नारनौल में भाजपा के जिला प्रधान यतेंद्र यादव ने कहा कि जीएसटी में बदलाव कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सराहनीय कार्य किया है। इससे आमजन को बहुत लाभ होगा। दीपावली के सीजन में इसका बहुत फर्क पड़ेगा तथा बाजार उभरेगा। वे आज मंगलवार 4 बजे नारनौल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जीएसटी को सरल बनाने से सभी लोगों के जीवन में प्रभाव पड़ेगा।