बहराइच: शहर सहित जनपद में यातायात नियमों के उल्लंघन पर यातायात पुलिस ने 26 वाहनों पर की कार्रवाई
बहराइच शहर सहित जनपद में शासन के निर्देश पर सड़क दुर्घटनाओं एवं उनसे होने वाली मृत्यु की संख्या में 50% की कमी ले जाने के उद्देश्य से रविवार को यातायात पुलिस द्वारा बहराइच शहर सहित जनपद में प्रभावी कार्यवाही की गई। इस दौरान बहराइच लखनऊ राजमार्ग पर तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाते हुए 26 वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही की गई है।