सोहौला में पुराने विवाद में युवक पर डंडे से हमला, घायल ने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट
सोहौला पुराने विवाद के चलते दबंग अमरजीत चौधरी ने गांव के राजकुमार चौधरी पर झंडा से हमला कर दिया । मारपीट में राजकुमार के हाथ में चोट लग गई । ग्रामीणों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया । रविवार की शाम 4 बजे घायल राजकुमार सिविल लाइन खाने पहुंचा और घटनाक्रम की रिपोर्ट करा दी । पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले में कार्रवाई कर रही है ।