स्पीति: विधायक अनुराधा राणा ने कहा, केलांग को नया रूप देने का वादा पूरा, टाउन रोड ब्यूटीफिकेशन कार्य समय पर पूरा करवाया
जिला मुख्यालय केलांग में सौंदर्यकरण की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई है।विधायक अनुराधा राणा द्वारा लिए गए संकल्प के अनुरूप केलांग टाउन रोड ब्यूटीफिकेशन का कार्य सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है।सड़कों पर पेवरिंग और व्यवस्थित सौंदर्यीकरण से अब जिला मुख्यालय एक नए स्वरूप में नजर आ रहा है।विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि केलांग के विकास को सर्वोच्च प्राथमिक है।