सरवाड़: सरवाड़ दरगाह क्षेत्र में आपसी कहासुनी में धारदार हथियार से एक युवक का हाथ काटा गया, पुलिस जुटी मामले की जांच में
Sarwar, Ajmer | Jan 26, 2026 सरवाड़: सरवाड़ में चल रहे ख्वाजा फखरूद्दीन चिश्ती के सालाना उर्स के दौरान दो गुटों में खूनी संघर्ष से दरगाह बाजार में अफरा तफरी मच गई। आपसी कहांसुनी के चलते एक दुकानदार ने अरबाज देशवाली पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में अरबाज देशवाली का हाथ कलाई से कटकर अलग हो गया। घायल अवस्था मे अरबाज देशवाली को सरवाड़ अस्पताल ले जाया गया। सूचना पाकर पुलिस हाथों हाथ मौके पर