गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर कोंडागांव में सिख समुदाय द्वारा श्रद्धा और उत्साह के साथ विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज सोमवार को गुरुद्वारा साहिब से भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में सिख संगत और नगरवासी शामिल हुए। सुबह 8 बजे निशान साहिब में नये चोले साहिब की सेवा के साथ कार्यक्रमों की शुरुआत हुई।