कांकेर: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात की 126वीं कड़ी को संबोधित किया, सुभाष वार्ड में प्रभारी शालनी राजपूत रहीं मौजूद
Kanker, Kanker | Sep 28, 2025 पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात के 126वें कड़ी को संबोधित किया उन्होंने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह को याद किया साथ ही स्वर कोकिला लता मंगेश्कर को उनकी जयंती पर याद करते हुए उनको नमन किया उन्होंने लता मंगेश्कर के वीर सावरकर के साथ प्यारे संबंध के बारे में बात की पीएम मोदी ने बताया कि लता दीदी जिन महान विभूतियों से प्रेरित थीं उनमें वीर सावरकर भी एक हैं उन्