बिजनौर: बिजनौर में जानी के चौराहे पर स्थित प्राइमरी स्कूल की छत से गिरा पांचवी कक्षा का छात्र
Bijnor, Bijnor | May 14, 2025 बिजनौर में जानी के चौराहे पर स्थित प्राइमरी स्कूल की छत से एक कक्षा पांचवी का छात्र नीचे गिर गया। हादसा आज बुधवार समय करीब सुबह 11 हुआ। पांचवी कक्षा के छात्र हनी का आरोप है कि प्रिंसिपल ने उसे छत पर किसी काम से भेजा था। जिससे वह नीचे गिर गया। घटना के बाद बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे और घायल बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।जहां उसका उपचार चल रहा हैं।