पातेपुर: पातेपुर के डढूआ गांव में दबंगों ने ज़बरन ज़मीन पर किया कब्ज़ा, शिकायत के बाद भी पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
हरलोचनपुर थाना क्षेत्र के डढूआ गांव में दबंगों ने एक महिला का जमीन जबरन कब्जा कर दीवार खड़ी कर दिया है। इस मामले को लेकर पीड़ित महिला ने सोमवार की दोपहर 3 बजे के करीब हरलोचनपुर थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलने के बाद भी पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। इससे पीड़ित महिला का पूरा परिवार दहशत में जीने के लिए मजबूर है।