इटारसी: नाला मोहल्ला क्षेत्र में आपसी विवाद में आरोपी ने 21 वर्षीय युवक पर कैंची से किया हमला, अस्पताल में इलाज जारी
इटारसी के नाला मोहल्ला में 21 वर्षीय युवक प्रहलाद सराठे पर सैलून की कैंची से हमलावर राहुल खरे ने प्रहलाद के पेट, पीठ और हिप्स पर वार कर उसे जख्मी कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।मंगलवार सुबह 8 बजे पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार की है नाला मोहल्ला निवासी प्रहलाद सराठे अपने भाई की सैलून दुकान के पास राहुल खरे और गोलू खरे से विवाद हो गया।इलाज जारी है।