रमाला पुलिस ने जिलाबदर होने के उपरान्त न्यायालय के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए जिलाबदर की अवधि में जनपद की सीमा के अन्दर पाये जाने पर 1 जिलाबदर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से एक अवैध चाकू बरामद हुआ है। आरोपी मल्लू पुत्र सुखपाल निवासी ग्राम बासौली के विरुद्ध गुण्डा नियंत्रण अधिनियम व आयुध अधिनियम दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।