बैतूल नगर: जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर का मरीज के परिजन से पैसे मांगने का वीडियो वायरल, मुलताई से जिला अस्पताल लाया था बच्चे को
बैतूल। जननी एक्सप्रेस के ड्राइवर द्वारा मरीज के परिजन से रुपए लेने का वायरल वीडियो बुधवार की शाम तकरीबन 6 से 7 बजे दवरान सामने आया है।वायरल वीडियो को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मुलताई ब्लाक के सरई गांव के रहने वाले कमल किशोर के 4 दिन के बच्चे को पीलिया होने के कारण उसे मुलताई शासकीय अस्पताल से रिफर कर जननी एक्सप्रेस से जिला अस्पताल लाया उस वाहन के ड्राइवर