नीमच नगर: नीमच सायबर सेल और बघाना पुलिस ने IPL सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़ किया, 4 गिरफ्तार
नीमच सायबर सेल और बघाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आईपीएल क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगाते 4 आरोपियों - रेहान उर्फ मोंटी, बुरहान उर्फ मोहम्मद, अदनान (शकील के पुत्र) और अदनान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 लैपटॉप, 1 एलईडी टीवी, 7 मोबाइल फोन, एक सेट टॉप बॉक्स और 5 हजार रुपये नकद के साथ लगभग 1 करोड़ रुपये का सट्टे का लेखा जोखा जप्त किया। का