बख्तियारपुर: बख्तियारपुर पुलिस ने 5 आरोपियों को शराब व बाइक के साथ किया गिरफ्तार
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पटना SSP के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बख्तियारपुर थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने छापेमारी कर तीन अलग-अलग मामलों में कुल पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध विदेशी व देशी शराब के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।